Xiaomi ने लॉन्च की Mi TV 4X सीरीज, पहली बार मिलेगा Netflix सपोर्ट
शाओमी ने नई टीवी सीरीज के अलावा Mi Band 4 को भी इंडिया में लॉन्च किया है. ये सभी प्रोडक्ट 29 सितंबर से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे.
Xiaomi Smarter Living 2020: इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर शाओमी ने आज इंडिया में Smarter Living 2020 इवेंट में 65 इंच की एलईडी समेत चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट्स में Mi Band 4, वॉटर प्यूरीफायर और वॉटर टीडीएस टेस्टर शामिल है. ये सभी प्रोडक्स 29 सितंबर से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे.
इस इवेंट में कंपनी ने Mi TV 4X के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं. यह टीवी 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. नई टीवी सीरीज में 65 इंच का 4X टीवी सबसे खास है. कंपनी ने इस टीवी में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस टीवी में कंपनी ने Dolby Audio सपोर्ट भी दिया है. कंपनी का यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा.
कंपनी ने Mi TV 4X का 50 इंच वेरिएंट और 43 इंच वेरिएंट भी पेश किया है. इन दोनों वेरिएंट्स में भी कंपनी 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया है. हालांकि 4X सीरीज में जो 40 इंच वाला टीवी लॉन्च किया गया है उसमें 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट नहीं है. 40 इंच वेरिएंट सिर्फ फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा.
The #MiTV65 flaunts a premium metal design with an ultra-slim bezel measuring just 11mm. The ultra-thin bezel gives you a fully immersive viewing experience like never before. The best deserves a premium design after all. #SmarterLiving 2020. #MiTV pic.twitter.com/dnlnTTUjhM
— Mi TV India for #MiFans (@MiTVIndia) September 17, 2019
कीमत का भी किया खुलासा
65 इंच के टीवी के लिए कंपनी ने 54,999 रुपये कीमत तय की है. 50 इंच वाला टीवी 29,999 रुपये में मिलेगा, जबकि 24,999 रुपये में आप 43 इंच वाला टीवी खरीद सकते हैं. Mi TV 4A के 40 इंच वेरिएंट के लिए आपको 17,999 रुपये चुकाने होंगे.
Netflix सपोर्ट मिलेगा
शाओमी की नई टीवी सीरीज में नेटफ्लिक्स का एप मिलेगा. इससे पहले शाओमी के जो टीवी आते थे उनमें Netflix नहीं मिलता था. लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस सीरीज में नेटफ्लिक्स एप का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कुछ दिन पहले एक अपडेट के जरिए पुरानी सीरीज में एमेजन प्राइम का सपोर्ट भी दिया था.
Mi Band 4
Mi Band 4 को शाओमी ने पिछले साल लॉन्च किए गए Mi Band 3 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है. Band 4 में 0.95 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 240×120 पिक्सल है. इसके अलावा Band 4 में सपोर्ट मोड जैसे फीचर के लिए सेंसर अलग से सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. Band 4 को जुलाई में चीन में लॉन्च किया गया था.
Mi Water Tester
कंपनी ने इवेंट से पहले ही जानकारी दे दी थी कि वह इंडिया में वाटर TDS टेस्टर लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इस पोडक्ट के जरिए लोगों को यह मालूम चलेगा कि जो पानी वो पी रहे हैं वह सेफ है या नहीं है. इसके साथ ही कंपनी ने अपना वाटर प्यूरीफायर भी लॉन्च किया है.