27 सितंबर को Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा, मी बैंड 3, सिक्यूरिटी कैमरा, टीवी और ये प्रोडक्ट्स
मनु कुमार जैन ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ भी एक फोटो ट्विटर पर डाली जिसमें लिखा हुआ है कि बैंड को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली: 27 सितंबर को शाओमी बेंगलुरू में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है जहां वो दिवाली से पहले नए स्मार्टहोम प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा. कंपनी ने इसके लिए पहले से ही टीजर जारी करना शुरू कर दिया है जिसमें 'स्मार्ट लिविंग' लिखा हुआ है. शाओमी ने इस इवेंट को लेकर अपना ट्विटर का कवर पेज भी बदल दिया है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है इवेंट के दौरान शाओमी किन प्रोडक्ट्स पर से पर्दा उठा सकता है.
How do you track your ❤️ rate? #SmarterLiving arriving on 27th September. RT if you're excited! pic.twitter.com/ltfCWKBDt3
— Mi India (@XiaomiIndia) September 19, 2018
फिटनेस बैंड
कवर फोटो की अगर बात करें तो सबसे पहले फिटनेस बैंड है जिसे मी बैंड 3 के नाम से जाना जाएगा. टीजर में मी बैंड 3 के बारे में ये कहा गया है कि इसमें हार्ट सेंसर की सुविधा दी गई है. सिर्फ इतना ही नहीं मनु कुमार जैन ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ भी एक फोटो ट्विटर पर डाली जिसमें लिखा हुआ है कि बैंड को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.
Exactly 1 year ago we launched a new fitness band - Mi Band HRX! Within a short period, it became the No. 1 wearable device in India.
Excited that we are about to launch the next #MiBand in India next week ???? Which other products do you think we'll launch on 27th? @XiaomiIndia pic.twitter.com/3G9P9SEtwh — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) September 19, 2018
एयर प्यूरीफायर
अगला प्रोडक्ट एयरप्यूरीफायर है. इसे कंपनी दिवाली को देखते हुए लॉन्च कर रही जहां इस त्योहार के बाद अचानक प्रदूषण बढ़ जाता है. बता दें कि ये एयरप्यूरीफायर मी एयरप्यूरीफायर 2एस का अगला वर्जन है.
Breath of fresh air arriving on 27th September. #SmarterLiving pic.twitter.com/0NaeHJVYtr
— Mi India (@XiaomiIndia) September 20, 2018
सिक्योरिटी कैमरा
सिक्योरिटी कैमरा मी होम स्मार्ट कैमरा है जो 360 डिग्री वीडियो को कैप्चर करेगा. प्रोडक्ट को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. कैमरा पूरे एंगल के साथ घूम कर वीडियो बनाता है. वहीं ये 1080p वीडियो को भी 20fps पर रिकॉर्ड कर सकता है.
Say what you want! #SmarterLiving arriving on 27th September. pic.twitter.com/thFZb6idKY
— Mi India (@XiaomiIndia) September 21, 2018
मी टीवी 4
शाओमी ने इसी साल मी टीवी 4 को भारत में लॉन्च किया था जहां यूजर्स को तीन मॉडल्स में से चुनने का मौका था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानों कंपनी मी टीवी 4s को भी भारत में उतारने की तैयारी में है. टीवी 55 इंच के पैनल और 4k HDR सपोर्ट और एआई वॉयस रिमोट के साथ आता है.
Mi fans! We know you're smart at spotting things. Can you spot them all? Surprise gift up for grab! Hint - There are more than 4 ???? #SmarterLiving pic.twitter.com/vxGYnADO5D
— Mi India (@XiaomiIndia) September 18, 2018
हालांकि अभी तक इन प्रोडक्ट्स की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है तो वहीं इवेंट में भी सिर्फ 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है जिससे ये कहा जा सकता है कि इसके फीचर्स कैसे हो सकते हैं.