नई दिल्ली: 27 सितंबर को शाओमी बेंगलुरू में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है जहां वो दिवाली से पहले नए स्मार्टहोम प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगा. कंपनी ने इसके लिए पहले से ही टीजर जारी करना शुरू कर दिया है जिसमें 'स्मार्ट लिविंग' लिखा हुआ है. शाओमी ने इस इवेंट को लेकर अपना ट्विटर का कवर पेज भी बदल दिया है जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है इवेंट के दौरान शाओमी किन प्रोडक्ट्स पर से पर्दा उठा सकता है.





फिटनेस बैंड


कवर फोटो की अगर बात करें तो सबसे पहले फिटनेस बैंड है जिसे मी बैंड 3 के नाम से जाना जाएगा. टीजर में मी बैंड 3 के बारे में ये कहा गया है कि इसमें हार्ट सेंसर की सुविधा दी गई है. सिर्फ इतना ही नहीं मनु कुमार जैन ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ भी एक फोटो ट्विटर पर डाली जिसमें लिखा हुआ है कि बैंड को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.


 



एयर प्यूरीफायर


अगला प्रोडक्ट एयरप्यूरीफायर है. इसे कंपनी दिवाली को देखते हुए लॉन्च कर रही जहां इस त्योहार के बाद अचानक प्रदूषण बढ़ जाता है. बता दें कि ये एयरप्यूरीफायर मी एयरप्यूरीफायर 2एस का अगला वर्जन है.


 



सिक्योरिटी कैमरा


सिक्योरिटी कैमरा मी होम स्मार्ट कैमरा है जो 360 डिग्री वीडियो को कैप्चर करेगा. प्रोडक्ट को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. कैमरा पूरे एंगल के साथ घूम कर वीडियो बनाता है. वहीं ये 1080p वीडियो को भी 20fps पर रिकॉर्ड कर सकता है.


 



मी टीवी 4


शाओमी ने इसी साल मी टीवी 4 को भारत में लॉन्च किया था जहां यूजर्स को तीन मॉडल्स में से चुनने का मौका था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है मानों कंपनी मी टीवी 4s को भी भारत में उतारने की तैयारी में है. टीवी 55 इंच के पैनल और 4k HDR सपोर्ट और एआई वॉयस रिमोट के साथ आता है.


 



हालांकि अभी तक इन प्रोडक्ट्स की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है तो वहीं इवेंट में भी सिर्फ 6 दिनों का ही समय बचा हुआ है जिससे ये कहा जा सकता है कि इसके फीचर्स कैसे हो सकते हैं.