नई दिल्ली: अपने बजट मोबाइल फोन के लिए जानी जाने वाली चाईनीज कंपनी शाओमी इंडिया में अपना बाजार और बढ़ाने की तैयारी कर रही है. 2016 में एमआई सीरीज लाने के बाद शाओमी जल्द ही अपनी प्रीमियम सीरीज लाने की तैयारी में है. जिससे देश में कंपनी के बाजार को बढ़ावा मिलेगा.


शाओमी के इस प्रीमियम सीरीज के आने के बाद उसी के देश की कंपनी वनप्लस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अभी तक वनप्लस को एपल से बाजार में टक्कर मिल रही थी, वहीं अब शाओमी के प्रीमियम सीरीज लाने के बाद वनप्लस को बाजार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वनप्लस के फोन के फोन 35 हजार रुपये से शुरु होते हैं और शाओमी भी इस रेंज के हैंडसेट लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में वनप्लस को इस साल शाओमी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.


एमआई के आने वाले फोन की कीमत के बारे में ज्यादा नहीं बताते हुए शाओमी इंडिया के ऑनलाइन मार्केट हैड रघु रेड्डी ने एक चैनल से कहा, "शाओमी इस साल 35000 से लेकर 50,000 से ज्यादा की कीमत वाले फोन लॉन्च करेगा. रघु ने कहा, इस साल हम इंडिया एमआई सीरीज को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हमारा मकसद ग्राहकों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ सही दाम में अच्छे हैंडसेट उपलब्ध कराना है."


एक सवाल के जवाब में रघु रेड्डी ने कहा, "लोग एमआई टीवी पर 50 हजार रुपये से ज्यादा तक खर्च कर रहे हैं. अब हम नई टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स के साथ मोबाइल बाजार में लाएंगे. हमें पूरा भरोसा है ग्राहकों को हमारी प्रीमियम सीरीज खूब पसंद आएगी."


ये भी पढ़ें


UC ड्राइव के जरिए क्लाउड सर्विस मुहैया करवाएगा UC ब्राउजर, मिलेगा 20 GB फ्री स्टोरेज़

स्प्लैश प्रूफ तकनीक के साथ पैनासोनिक ने इन इयरबड्स से उठाया है परदा