नई दिल्ली: रियलमी भारत की नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी शाओमी को कड़ी टक्कर दे रही है. ओप्पो की सब-ब्रैंड रियलमी ने पिछले साल से ही भारत में अपने ऑपरेशन की शुरूआत की जहां कंपनी शाओमी के मुकाबले कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है और वो भी कम कीमत पर. इस प्लानिंग की मदद से रियलमी सिर्फ 6 महीनों में ही भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है तो वहीं आनेवाले महीनों में ये कंपनी तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है.


शाओमी और रियलमी में मिड बजट रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट को लेकर जंग हो रही है. जहां अब कंपनी के सीईओ के बीच भी कुछ तीखी बहस देखने को मिल रही है. ET के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि शाओमी को हमारी ग्रोथ से दिक्कत हो रही है. सेठ ने कहा कि शाओमी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा कि रियलमी 3 प्रो से ज्यादा अच्छा रेडमी नोट 7 है. इसके जवाब में सेठ ने रिप्लाई कर कहा कि, लगता है कोई डरा हुआ है.


ट्वीट में जैन ने कहा था कि रेडमी नोट 7 प्रो में नया स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं रियलमी 3 प्रो में पुराना 710 प्रोसेसर है. सेठ ने कहा कि हमनें कभी भी शाओमी के डिवाइस को लेकर सवाल नहीं उठाए हैं. '' आप देश की नंबर एक कंपनी होकर उस कंपनी को टारगेट कर रहे हैं जो 6 महीने पहले ही मार्केट में आई है. लगता है अब आपको हमसे दिक्कत होने लगी है.''


बता दें कि रियलमी पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने एंट्री के बाद से 6 मिलियन डिवाइस बेचे हैं. चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने भी अपनी कोशिशों को जारी रखा है. दोनों सीईओ के बीच जंग को देखकर एक बात तो जाहिर सी है कि अगर रियलमी ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ता गया और ऑफलाइन मार्केट में अपनी पहुंच को बनाता गया तो अंत में शाओमी को अपनी मार्केट स्ट्रैटर्जी में बदलाव करना होगा.