नई दिल्ली: शाओमी ने मी मेन स्पोर्ट्स शू 2 को आज लॉन्च कर दिया है. भारतीय फुटवियर इंडस्ट्री में इस नए प्रोडक्ट् की एंट्री हुई है. नया लॉन्च हुआ प्रोडक्ट शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. चीन के होम मार्केट में शाओमी के कई लाइफस्टाइल प्रोडक्ट हैं उन्हीं में से एक ये जूता भी है.


हालांकि मी मेन स्पोर्ट्स शू 2 स्मार्ट शू नहीं है. शू की कीमत 2,999 रुपये है लेकिन स्पेशल क्राउडफंडिंग पर मेन स्पोर्ट्स जूते की कीमत 2499 रुपये है. ये जूता आप डार्क ग्रे, ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. जूते के शिपिंग की शुरूआत 15 मार्च 2019 से होगी.


मी मेन स्पोर्ट्स शू 2 पहले ही कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन वहां इस जूते का नाम Mijia मेन स्निकर्स 2 है. लेकिन भारत में इसे मेन स्पोर्ट्स 2 के नाम से लॉन्च किया गया है. बता दें कि शाओमी में न तो कोई सेंसर है और न ही कोई और खास फीचर. जूते का वजन 258 ग्राम है. मी मेन स्पोर्ट्स शू 2 के लॉन्च के साथ शाओमी ने अपने फुटवेयर कैटेगरी को और बढ़ा दिया है.