शाओमी ने लॉन्च किया A3 स्मार्टफोन, स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेगा, जानें सारी खूबियां
शाओमी ने A3 स्मार्टफोन में बड़ा बदलाव करते हुए एमोलेड डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा भी है.
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने A2 का अपग्रेडेड वेरिएंट A3 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है. स्पेन में लॉन्च के एक महीने बाद A3 को इंडियन मार्केट में उतारा गया है. कंपनी ने A3 स्मार्टफोन को दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है. A3 के बेस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन इंडिया पर ही खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
पहली सेल में मिलेंगे ये धमाकेदार ऑफर्स
A3 स्मार्टफोन इंडिया में ब्लू, व्हाइट और ग्रे कलर में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. पहली फ्लैश सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को खरीदने पर शाओमी ने कुछ कैशबैक ऑफर्स देने का एलान किया है. अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो 750 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा. इसके अलावा EMI पर 250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. लॉन्च ऑफर में एयरटेल का 249 रुपये का रिचार्ज पैक भी शामिल है. A3 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.
Mi A3 की खूबियां
शाओमी ने स्मार्टफोन में 6.08 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है, लेकिन इसका रिजॉल्यूशन एचडी ही है. A3 के डिस्प्ले में शाओमी ने वॉटर नॉच भी दिया है. A3 के फ्रंट और बैक पैनल दोनों में शाओमी ने गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है. शाओमी ने स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन के दो वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज इंडिया में लॉन्च किए गए हैं.
कैमरा के फ्रंट पर कंपनी ने स्मार्टफोन को खास बनाने की कोशिश की है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रायड 9 Pie पर चलेगा.