शाओमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप Mi 6 स्मार्टफोन, दमदार Snapdragon 835 प्रोसेसर से है लैस
![शाओमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप Mi 6 स्मार्टफोन, दमदार Snapdragon 835 प्रोसेसर से है लैस Xiaomi Launch Mi 6 Smartphone With 6gb Ram And Dual Rear Camera शाओमी ने लॉन्च किया अपना फ्लैगशिप Mi 6 स्मार्टफोन, दमदार Snapdragon 835 प्रोसेसर से है लैस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/20110159/mi-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस Mi6 लॉन्च कर दिया है. कल चीन में हुए एक लॉन्च इवेंट में शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Mi 6 लॉन्च किया. हालांकि भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
शाओमी का Mi 6 स्मार्टफोन, पुराने Mi 5 का अपग्रेड है. स्मार्टफोन में 5.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. साथ ही स्मार्टफोन के डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है.
लॉन्च इवेंट में शाओमी की और से दावा किया गया है कि इसमें इस्तेमाल किया गया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 540 जीपीयू आईफोन 7 से बेहतर ग्राफिक्स क्वालिटी देता है, जबकि बेंचमार्क रिजल्ट में इसका परफॉर्मेंस गैलेक्सी S8 से भी बढ़िया है. स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है.
कैमरा फ्रंट को पहले से बेहतर बनाने के लिए शाओमी ने Mi 6 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. रियर कैमरा सेटअप में मौजूद दोनों कैमरे 12,12 मेगापिक्सल के है. स्मार्टफोन में इस्तेमाल की गई टेलीफोटो तकनीक बेहतर फोटो लेने में मददगार है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
शाओमी का दावा है कि इस पावर देने के लिए इस्तेमाल की गई 3350mAh की बैटरी Mi5 की तुलना में 25% ज्यादा बैटरी बैकअप देगी. स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने के लिए 3.0 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
स्मार्टफोन के डिजाइन को बेहतर और इंप्रेसिव बनाने के लिए कर्व्ड सेरामिक बॉडी दी गई है. साथ ही स्मार्टफोन में 3डी ग्लास फ़ीचर दिया गया है जो फोन को प्रीमियम एहसास देता है.
Mi 6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है, तो वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन 28 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)