शाओमी ने नोट 7 और नोट 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए, 48 मेगापिक्सल के कैमरा से हैं लैस
शाओमी ने इस स्मार्टफोन्स को नोट 6 प्रो के अपग्रेड के तौर पर भारत में लॉन्च किया है. पिछले कुछ वक्त से ही दोनों स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा था.
![शाओमी ने नोट 7 और नोट 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए, 48 मेगापिक्सल के कैमरा से हैं लैस Xiaomi launch note 7 and note 7 pro in india, know price and specification here शाओमी ने नोट 7 और नोट 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए, 48 मेगापिक्सल के कैमरा से हैं लैस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/28153428/note-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपने नए रेडमी सीरीज स्मार्टफोन्स नोट 7 और नोट 7 प्रो को भारत में लॉन्च किया है. शाओमी ने चीन में लॉन्च के गए इन स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करते वक्त कैमरा और प्रोसेसर को लेकर बदलाव किए हैं. इन स्मार्टफोन्स की ब्रिकी 12, 13 मार्च को फ्लिपकॉर्ट और mi.com पर शुरू होगी.
नोट 7 प्रो
नोट 7 प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि डॉट नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगान 675 प्रोसेसर दिया है. इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिनमें कि 64GB और 128GB स्टोरेज होगी.
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. डेप्थ के लिए 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा भी रियर सेटअप में दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलेगा.
Mi fans, we meant it when we said #RedmiNote7 is going to turn the industry upside down. We’ve got everything that you have asked for. 4,800 RTs in 48 mins and we give away a #RedmiNote7Pro. #48MP pic.twitter.com/23cQHyeuDU
— Redmi India (@RedmiIndia) February 28, 2019
नोट 7
नोट 7 में भी प्रो की तरह की 6.3 इंच का डॉट नॉच वाला 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है. लेकिन इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि प्रो की तुलना में नोट 7 का कैमरा काफी हल्का है. इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप जरूर दिया गया है, पर दूसरा कैमरा सिर्फ 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए 11 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस स्मार्टफोन में मौजूद है.
कंपनी ने नोट 7 के भी दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं 4GB रैम वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)