Xiaomi ने लॉन्च किया स्मार्टफोन Redmi 8, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की आईपीएस एलसीडी कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है. Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा कि ये स्मार्टफोन स्टोरेज, रैम और कैमरा के लिए समझौता न करने वालों के लिए है.
बेंगलुरू: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी शाओमी ने आज नया बजट स्मार्टफोन रेडमी-8 लांच कर दिया. इस फोन के दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं. पहले वर्जन में तीन जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, इस मॉडल की कीमत 7,999 रखी गई है. वहीं चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.
Redmi 8 लॉन्च करते हुए शाओमी ने कहा कि पहले 50 लाख खरीदारों को चार जीबी रैम वाला वैरिएंट 7,999 रुपये में ही मिलेगा. Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने कहा, "रेडमी-8 उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो खासतौर पर स्टोरेज, रैम और कैमरा के लिए समझौता न करने वाले ऑल-राउंड अनुभव की तलाश में हैं."
Introducing the newest member of the Redmi family! Taking "entry-level" to another level! #BatteryChampion #Redmi8 pic.twitter.com/ijtQ4UcY7Y
— Xiaomi #MiMIXAlpha (@Xiaomi) October 9, 2019
रेडमी-8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इसमें सोनी आईएमएक्स-363 सेंसर हैं. इसमें 18 वॉट की तेज चार्जिग के साथ पांच हजार एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की आईपीएस एलसीडी कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है.
इसके अलावा कैमरा सेटअप एआई पोट्र्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है. इसमें आगे की तरफ आठ मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फीचर्स हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक भी है और रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है.