इन शानदार फीचर्स के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 9, Honor 9A से होगी टक्कर
Xiaomi ने अपना बजट फोन Redmi 9 लॉन्च कर दिया है. हालांकि अभी इसे चीन में लॉन्च किया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे भारत के मोबाइल बाजार में भी उतारा जाएगा.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नया बजट फोन Redmi 9 को यूरोप के बाद अब चीन में भी लॉन्च कर दिया है. इस फोन का इंतजार भारत में भी लंबे समय से किया जा रहा है. इस फोन की कई बार इन्फोर्मेशन लीक हो चुकी है. वहीं अब ये यूजर्स की जेब में होगा. चीन में ये फोन एडिशनल करल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Redmi 9 की स्पेसिफिकेशंस
Redmi के इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है. ये फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. साथ ही इसमें Mediatek का Helio G80 प्रोसेसर पर बेस्ड है. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13MP + 8MP + 5MP + 2MP के चार सेंसर दिए गए हैं.
रेडमी 9 में 5020mAh की दमदार बैटरी दी है. सात ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, VoLTE, सिंगल बैंड (2.4 GHz) WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, वायरलेस FM रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं फोन में GPS, NFC और USB टाइप C पोर्ट दिया गया है. इस फोन को कार्बन ब्लैक, मॉर्डेसिन, नियॉन ब्लू और लोटस रूट पॉउडर कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया गया है.
कीमत
Redmi 9 की अगर कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत चीन में 799 युआन यानी करीब 8500 रुपये है. वहीं इसका 4GB + 128GB वाला वेरिएंट 999 युआन यानी करीब 11,000 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसके 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन यानी 13000 रुपये रखी गई है.
Honor 9A से होगा मुकाबला
स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor 9A के ग्लोबल वेरिएंट को यूरोप में लॉन्च कर दिया है. Honor 9A में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले लगी है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक MT6765 चिपसेट दिया हुआ है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Magic UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि फुल चार्ज में 37 घंटे का बैटरी बैकअप देती है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, 4जी LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं. इस फोन की कीमत 149 यूरो (करीब 12,000 रुपये) रखी गई है. इस फोन की प्री-बुकिंग 1 जुलाई 2020 से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें
मिड रेंज सेगमेंट में Oppo Reno 3A हुआ लॉन्च, Vivo से होगा मुकाबला भारत में लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy M01s और Galaxy Watch 3, Oppo के इस फोन से होगी टक्कर