नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने अपनी नई K सीरीज के दो स्मार्टफोन K20 और K20 प्रो लॉन्च किए हैं. वन प्लस 7 और वन प्लस 7 प्रो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए गए K सीरीज के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी 48 मेगापिक्सल के सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर है. हालांकि शाओमी ने दोनों ही स्मार्टफोन को अभी चीन में लॉन्च किए है और इनकी भारत में उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
K20 स्मार्टफोन की खूबियां
रेडमी K20 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. शाओमी ने अपनी K सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स में पॉप अप सेल्फी फीचर का इस्तेमाल किया है. K20 स्मार्टफोन में मिड रेंज का लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन के 6GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप C के साथ 27w का फास्ट चार्जर दिया गया है.
K20 प्रो स्मार्टफोन की खूबियां
K20 की तरह K20 प्रो स्मार्टफोन में भी 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. K20 प्रो स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. K20 प्रो स्मार्टफोन के भी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं.
दोनों स्मार्टफोन्स में कैमरा के फ्रंट पर कोई अंतर नहीं है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मैन रियर सेंसर है, जबकि 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4000mAh की बैटरी दी गई है. K20 और K20 प्रो स्मार्टफोन MIUI 10 पर चलते हैं.