Xiaomi ने पेश किया 60W का फास्ट चार्जर, जानें कीमत
कंपनी का दावा है कि इस चार्जर से 13 इंच वाले MacBook Air को सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब अपना नया फास्ट चार्जर लॉन्च कर दिया है. आम चार्जर से की तुलना में यह अलग है. इस चार्जर में तीन पोर्ट दिए गए हैं, लेकिन इसमें एक ही पोर्ट है जो 60W का है. जो स्मार्टफोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं उनके लिए यह बेहतर विकल्प होगा. इस चार्जर में दिए गए तीनों पोर्ट्स को आप एक साथ यूज कर सकते हैं.
कीमत की बात करें तो कंपनी के मुताबिक इस फास्ट चार्जर की कीमत 149 युआन (लगभग 1510 रुपये) है. लेकिन इस चार्जर को Xiaomi ने नहीं बल्कि थर्ड पार्टी कंपनी Baseus ने बनाया है और यह शाओमी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है.
इस चार्जर में स्मार्ट वोल्टेज डिटेक्शन फीचर दिया गया है. जितना पावर डिवाइस को चाहिए होता है वो सेंस कर लेता है. अगर पावर कम है तो भी ये सही पावर प्रोवाइड करता है. यह टेंप्रेचर कंट्रोल, ओवर करेंट और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है.
कंपनी का दावा है कि इस चार्जर से 13 इंच वाले MacBook Air को सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें दिए गए दो पोर्ट में से एक USB Type C है जो 60W का है, जबकि दूसरा पोर्ट USB Type A है और ये 45W का है. यह चार्जर सफ़ेद रंग में उतारा गया है.
फिलहाल इसे चीन में उतारा गया है. भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर देगी. इस समय कंपनी भरत में स्मार्टफोन्स के साथ ऐसेसरीज पर भी फोकस कर रही है. कंपनी किफायती दाम में कई अच्छे प्रोडक्ट्स भारत में पेश कर रही है.