नई दिल्लीः शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी Mi TV 4X (55 इंच) 2020 एडिशन को लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल कंपनी की Mi TV 4X सीरीज में नया टीवी है. बात कीमत की करें तो शाओमी के इस नए Mi TV 4X (55) 2020 एडिशन टीवी को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बिक्री के लिए यह टीवी 2 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से Mi.com, अमेजन इंडिया और Mi होम पर उपलब्ध होगा. अगर आप एक बिग-साइज स्क्रीन स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
Mi TV 4X (55 इंच) 2020 एडिशन वाला यह टीवी 55 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें इन-हाउस इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिदम विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह नया स्मार्ट टीवी PatchWall UI के साथ एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म (Android 9 Pie) पर काम करेगा. साउंड के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS-HD के साथ 20 W स्पीकर्स दिए हैं. यह स्मार्ट TV एंड्रॉयड टीवी OS पर चलता है, जिससे यूजर्स को इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपॉर्ट मिलता है. इतना ही नहीं इसमें बिल्ट-इन डेटा सेवर भी दिया गया है, जिसकी मदद से विडियो स्ट्रीमिंग के वक़्त डेटा की खपत कम होती है.
Realme X2 Pro कल सेल के लिए होगा उपलब्ध, अभी जान लीजिए ऑफर्स
ग्राहकों के लिए कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी के लिए लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है, जिसमें जो ग्राहक 31 जनवरी 2020 तक नया Mi TV खरीदेंगे, उन्हें 4 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल DTH का कनेक्शन 1800 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा 2020 एडिशन में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम विडियो के लिए नेटिव सपॉर्ट भी मिलेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्ट टीवी के साथ आने वाले Mi रिमोट कंट्रोलर में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के लिए डेडिकेटेड बटन मिलेंगे, जिससे आप डायरेक्ट नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर जा सकते हैं.
Vivo U20 लॉन्च के बाद पहली बार आज सेल के लिए होगी उपलब्ध, जानिए ऑफर्स
Samsung करेगा बंपर भर्ती, 1200 इंजीनियरों की होगी नियुक्ति