Xiaomi ने Mi TV Stick को किया लॉन्च, आज से से शुरू होगी सेल, जानिए क्या है इसकी कीमत
शियोमी ने Mi TV Stick को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी सेल आज से शुरू की जाएगी. इसको आप Mi.com, Mi Home stores और Flipkart जरिए खरीद सकते हैं.
भारत में स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा शेयर रखने वाली चीनी कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने अपने Mi TV Stick को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अपने सेगमेंट में अमेजन के Fire TV Stick को टक्कर देगा. इसकी खासियत है कि यह आपके टीवी को स्मार्ट टीवी बना देगा. इसे टीवी से एचडीएमआई पोर्ट के जरिए जोड़ा जा सकता है. इसकी सहायता से सिंपल टीवी पर अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार के कंटेट को स्ट्रीम कर सकते हैं.
Mi TV Stick की कीमत
भारत में इसकी कीमत 2,799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे Mi.com, Mi Home stores और Flipkart पर बेचा जाएगा. इसको किसी भी एचडीएमआई पोर्ट वाले टीवी में लगाने पर उसका स्मार्ट टीवी की तरह इस्तेमाल हो सकता है. इससे गूगल प्ले स्टोर का भी एक्सेस मिल जाएगा, जहां से आप टीवी के लिए डेवलप एप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फुल-एचडी रेजॉल्यूशन
शियोमी के इस डिवाइस में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही यह quad-core Cortex-A53 CPU से लैस है. यह एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और एंड्रॉयड 9 पर चलता है. इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया है. टीवी से एचडीएमआई इनपुट से कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही इसमें फुल-एचडी रेजॉल्यूशन मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
Samsung Galaxy Note20 और Note20 Ultra की प्री-बुकिंग शुरू, OnePlus 8 Pro को मिलेगी चुनौती
जब खरीदने हो प्रीमियम Earbuds तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कौन से हैं बेस्ट ?