नई दिल्लीः स्मार्ट स्पीकर और इंटरनेट ऑफ थींग्स का चलन दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. इस क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर एमेजन और इंटरनेट जाइंट गूगल पहले से ही मौजूद है. एमेजन का स्मार्ट स्पीकर ईको और गूगल का स्मार्ट स्पीकर गूगल होम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और अब ऐसे में शाओमी भी स्मार्ट स्पीकर की दुनिया में आ चुकी है.


चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपने Mi AI स्पीकर का छोटा वर्जन Mi AI मिनी लॉन्च किया है. अपनी अट्रैक्टिव प्राइस पॉलिसी के लिए जानी जाने वाली कंपनी शाओमी ने Mi AI स्पीकर की कीमत 169 युआन (1,750 रुपये) रखी है. ये अभी चीन के बाजारों में ही उतारा गया है. Mi AI मिनी को एमेजन के इको डॉट और गूगल होम मिनी की टक्कर में उतारा गया है. एमेजन इको डॉट की बात करें तो भारतीय बाजार में ये काफी पॉपुलर हो रहा है. ये वॉयस असिस्टेंट एलेक्ज़ा के साथ आता है और इसकी कीमत 4,499 रुपये हैं. वहीं गूगल होम मिनी की अमेरिकी बाजार में कीमत $49 (लगभग 3,200 रुपये)है. इस तरह कीमत के लिहाज से Mi AI मिनी अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट स्पीकर है.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी Mi AI एक पोर्टेबल स्पीकर है जो आपकी हथेली में फिट हो जाता है. इस स्पीकर पर ऊपर की ओर नेविगेशन बटन दी हुई हैं जिससे आप प्ले , पॉज़, नेक्स्ट जैसे विकल्प चुन सकते हैं. ये स्पीकर शाओमी के कलेक्शन से 3.5 करोड़ गाने और ऑडियो बुक के साथ आता है. जैसा कि ये स्मार्ट स्पीकर है इससे यूजर वॉयस के जरिए इंटरेक्ट कर सकते हैं. ये आपका शेड्यूल चेक करने, ट्रैफिक की जानकारी, रिमाइंडर सेट करने जैसे टास्क करता है. इसमें माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसकी मदद से यूजर कमांड दे सकेगा. इसके लिए आपको स्मार्टफोन स्पीकर से कनेक्ट करना होगा और Mi Home एप से कंट्रोल किया जा सकेगा.