चीन की मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपना पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Mi Mix 4 लॉन्च कर दिया है. इस फोन को खास कैमरा टेक्नालॉजी के साथ पेश किया गया है. फोन का सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है. यानी बाहर आपको कैमरा नहीं दिखेगा. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कंपनी ने इसकी डिस्प्ले में काफी कुछ दिया है. यही नहीं फोन का प्रोसेसर भी काफी दमदार है. आइए जानते हैं फोन की खूबियों के बारे में.


ये है कीमत
Mi Mix 4 के 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 5799 यानी करीब 66,600 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को कस्टमर्स CNY 6299 यानी करीब 72,300 रुपये में खरीद पाएंगे. 


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Mi Mix 4 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन  डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट से लैस है. परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर का यूज किया गया है. 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.  


कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए Mi Mix 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि अंडर डिस्प्ले है. 


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए  Mi Mix 4 स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट तक वायर्ड चार्जिंग और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में सिक्योरिटी बनी रहे इसके लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


Samsung Galaxy S20 FE 5G से होगा मुकाबला
Mi Mix 4 का मुकाबला Samsung Galaxy S20 FE 5G से होगा. सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर Exynos वर्जन दिया गया है. बात करें फोन की स्क्रीन की तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, 120 इंच रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आप चाहें तो microSD स्लॉट के जरिए फोन में इंटरनल स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. आप 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. अब बात करते हैं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जिसमें 12 MP  का वाइड एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. Galaxy S20 FE में 32MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है. फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 49,999 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग का इस साल का मेगा इवेंट आज, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ ये गैजेट्स होंगे लॉन्च


Smartphone Tips: अच्छे स्मार्टफोन के लिए क्या जरूरी है ज्यादा रैम, जानें क्या है सच