नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने आज भारत में रेडमी Y3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया. हैंडसेट सेल्फी सेंट्रिक फोन रेडमी Y2 का अगला वर्जन है जिसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था. रेडमी Y3 32 मेगापिक्सल के कैमरे जो सेल्फी कैमरा है तो वहीं 4000mAh की बैटरी के साथ आता है.


कीमत


रेडमी Y3 की शुरूआती कीमत 9,999 रुपये जहां यजूर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है.
स्मार्टफोन 30 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यूजर्स फोन को एमेजन.न और मी.कॉम. मी होम और मी स्टोर्स से खरीद सकते हैं. एयरटेल यूजर्स को यहां 1,120 जीबी 4 जी डेटा मिलता है.



स्पेक्स


फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो AI ब्यूटी 4.9 और ऑटो HDR के साथ आता है. इसका इस्तेमाल सेल्फी कैमरे के लिए किया जा सकता है. फोन का फ्रंट कैमरा फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है तो वहीं दूसरा रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का. फोन में गूगल लेंस की भी सुविधा दी गई है. फोन में 6.26 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जो डॉट नॉच के साथ आता है. पोन में औरा प्रिज्म डिजाइन है. फोन रेड, ब्लैक और ब्लू कलर के साथ आता है. रेडमी Y3 में 4000mAh की बैटरी है. फोन miui 10 आधारित एंड्रॉयड 9 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.


कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 3.5mm का जैक दिया गया है. फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन डुअल सिम फोन एक सिम कार्ड ट्रे के साथ आता है.