एक्सप्लोरर
Advertisement
शाओमी MiA1 का रोज गोल्ड वैरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 14999 रुपये
शाओमी के एंड्रॉयड वन ओएस वाले स्मार्टफोन MiA1 का नया रोज गोल्ड वैरिएंट अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
नई दिल्ली: शाओमी के एंड्रॉयड वन ओएस वाले स्मार्टफोन MiA1 का नया रोज गोल्ड वैरिएंट अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे Mi.com/in और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस ऑफलाइन Mi होम स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने 14999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया है.
ये शाओमी का पहला स्टॉक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन है. जो गूगल के प्योर एंड्रॉयड वर्जन पर चलता है इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड O और एंड्रॉयड P तक अपडेट मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी Mi A1 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड के नॉगट 7.1 ओएस पर चलता है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है और ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 5 के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ 4 जीबी की रैम दी गई है.
Mi A1 का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है इसका कैमरा इसके साथ ही ये कंपनी का भारत में पहला स्मार्टफोन है जो डुअल रियर कैमरे के साथख आता है. इसमें 12 मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर के साथ वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. ये 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्टिव है. ये स्मार्टफोन पोट्रेट मोड के साथ आता है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
इंटरनल स्टोरेज के मामले में Mi A1 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 3080mAhकी बैटरी दी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन के साथ आता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion