(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया UPI आधारित Mi Pay, ऐसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
मी पे की मदद से आप किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में एसएमएस के जरिए पैसे भेज सकते हैं. बिल पेमेंट से लेकर पैसे भेजने तक मी पे आपके सारे काम करेगा.
नई दिल्ली: शाओमी ने अपने मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म 'Mi Pay' को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस यानी की UPI पर आधारित है. एप को सभी यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में रोलआउट किया जाएगा. कंपनी ने इस मी पे का एलान रेडमी गो के लॉन्च के समय किया. इवेट का आयोजन आज नई दिल्ली में किया गया था.
मी पे की मदद से आप किसी को भी उसके बैंक अकाउंट में एसएमएस के जरिए पैसे भेज सकते हैं. वहीं कांटैक्ट और स्कैनर एप की मदद से भी ये मुमकिन है. वहीं आप UPI की मदद से भी पेमेंट कर सकते हैं जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए अधिकृत किया गया है.
बिल पेमेंट से लेकर पैसे भेजने तक मी पे आपके सारे काम करेगा. वहीं इसकी सिक्योरिटी भी काफी हाई रखी है. पिछले दिसंबर में ही इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई थी जबां पिछले महीने ही ये MIUI 10 ग्लोबल बीट ROM का हिस्सा बना था.
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब शाओमी ने चीन से बाहर किसी फाइनैंशियल सर्विस की शुरूआती है.