नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपनी दसवीं सालगिरह मना रही है. इस मौके पर कंपनी Xiaomi Mi 10 और Redmi K30 Ultra लॉन्च कर रही है. इन स्मार्टफोन्स की चर्चा लंबे समय से की जा रही थी. वहीं आज ये दोनों फोन बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं. फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च किए जाएंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.

Redmi K30 Ultra स्पेसिफिकेशंस Redmi K30 Ultra यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 8 GB RAM + 128 GB, 8 GB RAM+ 256 GB, 12 GB RAM+ 256 GB और 16 GB RAM+ 512 GB ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें फोन पावरफुल मीडियाटेक डाइमेंशन 1000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. शाओमी के इस फोन में 4500 mAH बैटरी दी गई है.

₹ 34,999 (Expected)

Redmi K30 ultra Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट11th Aug 2020
भारत में लॉन्चNot announced yet
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)163.3 x 75.4 x 9.1 mm
वजन (ग्राम)213 g
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4400
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगFast charging 33W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सBlack
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंडLTE
5GNA
डिस्पले
टाइपSuper AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.67 inches
रेसॉल्यूशन1080x2400 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिम2
स्टैंड-बाईDual stand by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 11
प्रोसेसरOcta-core (4x2.6 GHz Cortex-A77 & 4x2.0 GHz Cortex-A55)
चिपसैटMediatek Dimensity 1000+ (7nm)
जीपीयूMali-G77 MC9
मैमोरी
रैम6GB, 8GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNO
कैमरा
रियर कैमरा64 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.72
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशDual LED
फ्रंट कैमराMotorized pop-up 16 MP, (wide)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30fps
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकYes
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
जीपीएसYes
रेडियोYes
यूएसबी2.0, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
जाइरोस्कोपYes

ये फोन तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा. जिसमें ब्लैक, व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर शामिल हैं. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी होगा. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरे के साथ आ सकता है. इसकी कीमत करीब 35,000 रुपये हो सकती है.

Mi 10 Ultra स्पेफिकेशंस आज Redmi K30 Ultra के साथ Mi 10 Ultra भी लॉन्च किया जाएगा. Mi 10 Ultra दो वैरिएंटे्स में आएगा जिनमें से एक में सिरेमिक बैक होगा और एक में ट्रांसपेरेंट बैक में मिलेगा. सिरेमिक बैक वैरिएंट दो ऑपशन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+256GB स्टोरेज में अवेलेबल होगा. ट्रांसपेरेंट बैक मॉडल बेस मॉडल के रूप में 12 + 256GB और दूसरा 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ आएगा. एमआई का ये फोन फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में आएगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है.

Mi 10 Ultra Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट11 August, 2020
भारत में लॉन्चNot Announced
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपPlastic
डायमेंशन्स (एमएम)162.5 x 74.8 x 9 mm (6.40 x 2.94 x 0.35 in)
वजन (ग्राम)208 g (7.34 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Li-Po 4780 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNon-removable
फास्ट चार्जिंगFast charging 30W
वायरलेस चार्जिंगNo
कलर्सCoral Green, Twilight Grey, Peach Gold
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900 - SIM 1 & SIM 2 (dual-SIM model only)
3जी बैंडHSDPA 850 / 900 / 1700(AWS) / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 20, 28, 32, 38, 40 - Global
5GNA
डिस्पले
टाइपSuper AMOLED
साइज6.67 inches
रेसॉल्यूशन1080 x 2340 pixels
प्रोटेक्शनCorning Gorilla Glass 5
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano
नंबर ऑफ सिमDual
स्टैंड-बाईDual stand by
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, MIUI 12
प्रोसेसरOcta-core (1x2.84 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.80 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैम8GB, 12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB, 256GB, 512GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा108 MP, f/1.7
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशDual-LED dual-tone flash
फ्रंट कैमरा20 MP, f/2.0, (wide), 1/3
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps; gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11
ब्लूटूथ5.1
जीपीएसYes
रेडियोNo
यूएसबी2.0, Type-C 1.0
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

OnePlus 8 से होगा मुकाबला इन फोन का मुकाबला OnePlus 8 से होगा. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए 41,999 रुपये से शुरू होगी. वहीं 8GB रैम + 128GB ROM मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक तय की गई है.

OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है.

OnePlus 8 5G (T-Mobile) Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट2020, April 14
भारत में लॉन्चNA
फॉर्म फैक्टरNA
बॉडी टाइपGlass front, glass back (Gorilla Glass 5), aluminum frame
डायमेंशन्स (एमएम)160.2 x 72.9 x 8 mm (6.31 x 2.87 x 0.31 in)
वजन (ग्राम)180 g (6.35 oz)
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)Non-removable Li-Po 4300 mAh battery
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगFast charging 30W, 50% in 22 min (advertised)
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सOnyx Black, Interstellar Glow
नेटवर्क
2जी बैंडGSM 850 / 900 / 1800 / 1900
3जी बैंडHSDPA 800 / 850 / 900 / 1700(AWS) / 1800 / 1900 / 2100
4जी/एलटीई बैंड1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 25, 26, 28, 29, 30, 34, 38, 39, 41, 46, 48, 66, 71
5GNA
डिस्पले
टाइपFluid AMOLED capacitive touchscreen, 16M colors
साइज6.55 inches, 103.6 cm (~88.7% screen-to-body ratio)
रेसॉल्यूशन1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~402 ppi density)
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, OxygenOS 10.0
प्रोसेसरOcta-core (1x2.84 GHz Kryo 585 & 3x2.42 GHz Kryo 585 & 4x1.8 GHz Kryo 585)
चिपसैटQualcomm SM8250 Snapdragon 865 (7 nm+)
जीपीयूAdreno 650
मैमोरी
रैमNA
इंटरनल स्टोरेज128GB 8GB RAM
कार्ड स्लॉट टाइपNo
एक्सपेंडेबल स्टोरेज128GB 8GB RAM
कैमरा
रियर कैमराNA
रियर ऑटोफोकसNA
रियर फ्लैशDual-LED flash, HDR, panorama
फ्रंट कैमरा16 MP, f/2.0, (wide), 1/3
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटी4K@30/60fps, 1080p@30/60/240fps, Auto HDR, gyro-EIS
साउंड
लाउडस्पीकरYes, with stereo speakers
3.5 एमएम जैकNo
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, DLNA, hotspot
ब्लूटूथ5.1, A2DP, LE, aptX HD
जीपीएसYes, with dual-band A-GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, SBAS
रेडियोNo
यूएसबी3.1, Type-C 1.0 reversible connector, USB On-The-Go
सेंसर्स
FeaturesFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass

ये भी पढ़ें

बजट सेगमेंट में HTC ने Wildfire E2 स्मार्टफोन को किया पेश ! realme और Vivo से होगा मुकाबला

iPhone 11 को सस्ते दामों में खरीदने का आखिरी मौका आज, OnePlus 8 Pro से है टक्कर