भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बादशाहत कायम है. इसका सबूत ये है कि इस साल की तिमाही में भारत के मार्केट पर 79 प्रतिशत चीनी मोबाइल कंपनियों का कब्जा रहा. यानी देश में 10 में से आठ मोबाइल चीनी कंपनियों के ही खरीदे गए. काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी (Xiaomi) भारत की नंबर वन मोबाइल कंपनी बन गई है. कंपनी का मार्केट शेयर 17.7 प्रतिशत का रहा है. इसके बाद दूसरे स्थान पर साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) रही. आइए जानते हैं किस कंपनी का मार्केट शेयर कितना रहा. 


इन कंपनियों का इतना रहा मार्केट शेयर
अगर आंकड़ों की बात करें तो चीनी कंपनी Xiaomi का मार्केट शेयर 28.4 प्रतिशत रहा. वहीं Samsung का मार्केट शेयर 17.7 फीसदी रहा. इसके अलावा Vivo का मार्केट शेयर 15.1 प्रतिशत रहा. Realme का 14.6 प्रतिशत तक रहा और Oppo की बात करें तो 10.4 प्रतिशत रहा. 


5G स्मार्टफोन सेगमेंट में इसने मारी बाजी
अगर 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इस सेगमेंट के मार्केट शेयर में भारत में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मार्केट शेयर 14 प्रतिशत रहा. इस सेगमेंट में रियलमी ने बाजी मारी है. 5G सेगमेंट में रियलमी का मार्केट शेयर 23 फीसदी तक रहा. इसके बाद OnePlus ने जगह बनाई है. 


किस सेगमेंट में कौन आगे?
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार 15 हजार से 20 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन के मामले में Vivo ने अपनी धाक जमाई है. इसके अलावा 20 से 30 हजार रुपये की कीमत में Samsung के मोबाइल खरीदे जाते हैं. अगर 30 हजार वाले मोबाइल में OnePlus के फोन सबसे ज्यादा बिकते हैं.


ये भी पढ़ें


अमेरिकी ब्रांड Dell बना भारतीयों की पसंद, लिस्ट में Amul, Fogg जैसे इंडियन ब्रांड भी शामिल


Nokia XR20 Launch: नोकिया ने लॉन्च किया ऐसा धांसू फोन जो गिरने पर नहीं टूटेगा