नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने Redmi K30 Pro लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी स्पीकर और रेडमी प्रोजेक्टर को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने मलेशिया में स्मार्ट प्रोजेक्टर लॉन्च किया जाएगा.


Redmi के टच स्क्रीन स्मार्ट स्पीकर डिस्प्ले का लुक फर्स्ट जेनरेशन Amazon Echo Show जैसा है. इसके डिस्प्ले के टॉप पर स्क्रीन है, जबकि इसके नीचे स्पीकर दिए गए हैं. स्क्रीन स्पीकर 8 में HD रेजॉलूशन और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन दी गई है.


इस स्पीकर में चीन के ऑडियो और वीडियो कंटेंट मिलेंगे. इस स्मार्ट स्पीकर में एक कैमरा भी दिया गया है. जिसके आप जरिए वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा ये Mi स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच को भी सपॉर्ट करेगा. स्मार्ट डिस्प्ले में फेस रिकॉग्निशन की सुविधा भी दी गई है जो आपके बच्चों को पहचान सकेगा और ऑटोमैटिक तरीके से बच्चों के लिए फ्रेंडली इंटरफेस में स्विच हो सकेंगे.


वहीं शाओमी ने स्मार्ट प्रोजेक्टर भी लॉन्च करेगा. इस जल्द ही मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्ट प्रोजेक्टर का वजन करीब डेढ़ किलो है. ये प्रोजेक्टर दिखने में बिल्कुल ब्लूटूथ स्पीकर की तरह हैं. ये स्पीकर 60 से 120 इंच की साइज की स्क्रीन को प्रोजेक्ट कर सकेगा. स्मार्ट टीवी की तरह इसके साथ भी एक रिमोट कंट्रोल दिया गया है. ये प्रोजेक्टर एचडी रिजॉल्यूशन पर प्रोजेक्ट करेगा.

ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस: सामान्य बुखार और Covid 19 के बीच में अंतर बताएगा ये टूल, जानिए कैसे

स्मार्टफोन को गलत तरीके से Factory Reset करना पड़ सकता है भारी, जानें क्या हैं सही तरीके