Xiaomi ने फिर उड़ाया OnePlus मजाक, अब OnePlus 6t की कीमत में कंपनी दे रही है ये 8 प्रोडक्ट्स
वनप्लस 6T के लॉन्च के बाद शाओमी बार बार यूजर्स को #DoTheMath से जानकारी दे रही है कि वो सही डिवाइस चुनें क्योंकि यहां यूजर्स 17,000 रुपये बचा सकते हैं.
![Xiaomi ने फिर उड़ाया OnePlus मजाक, अब OnePlus 6t की कीमत में कंपनी दे रही है ये 8 प्रोडक्ट्स Xiaomi makes fun of OnePlus by selling 8 Mi products under poco f1 bundle at oneplus 6t price Xiaomi ने फिर उड़ाया OnePlus मजाक, अब OnePlus 6t की कीमत में कंपनी दे रही है ये 8 प्रोडक्ट्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/05090758/Dq_6RniWoAAhCoK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर्स की जंग आपने कई बार देखी होगी लेकिन पहली बार हम आपको आज स्मार्टफोन कंपनियों की जंग दिखाने जा रहें हैं. इस लड़ाई में भारत में अपने कद को काफी ऊंचा कर चुकी दो बड़ी कंपनियां शामिल हैं. पहली भारत की नंबर 1 कंपनी शाओमी तो वहीं दूसरी प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट किंग वनप्लस. जी हां इससे पहले वनप्लस 6T लॉन्च के बाद शाओमी ने कंपनी को टारगेट किया था और ट्विटर पर एक मैसेज डाला जिसमें लिखा गया था कि आपको आधी कीमत पर हम वही रैम और प्रोसेसर दे रहें हैं तो आप अपना दिमाग दौड़ाएं और सही डिवाइस चुनें.
पोको एफ1 को जब शाओमी ने लॉन्च किया था तो कंपनी का मानना था कि ये डिवाइस वनप्लस से बेहतर है और उसे टक्कर दे सकती है. बता दें कि पोको फोन और वनप्लस दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि फोन एक तरफ वनप्लस 6 की कीमत जहां 37,999 रुपये है तो वहीं पोकोफोन को यूजर्स सिर्फ 20,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
#DoTheMath & stand a chance to win #POCOF1 (6GB+64GB), exclusive POCO F1 skins, limited edition POCO F1 T-shirts, and POCO F1 Rosso Red Edition F-codes.
Participate now on Mi Community: https://t.co/J1DHRtpZxB RT to confirm your participation ???? pic.twitter.com/oPXzaSYTXK — POCO India (@IndiaPOCO) November 2, 2018
वनप्लस 6T के लॉन्च के बाद शाओमी बार बार यूजर्स को #DoTheMath से जानकारी दे रही है कि वो सही डिवाइस चुनें क्योंकि यहां यूजर्स 17,000 रुपये बचा सकते हैं. लेकिन पोको ने वनप्लस को टक्कर देने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है जहां कंपनी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज तो दे ही रही है लेकिन इसके लिए कंपनी अपना बंडल भी लेकर आई है जिसमें शाओमी के 8 प्रोडक्ट्स शामिल है. इन सभी की कीमत वनप्लस 6T के बराबर है यानी की सिर्फ 37,999 रुपये. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इन प्रोडक्ट्स में क्या क्या शामिल है.
मी एयर प्यूरिफायर
मी पॉवर बैंक 2i (10,000mAh)
मी बैंड 3
मी बॉडी कॉम्पोजिशन स्केल
मी ब्लूटूथ स्पीकर बेसिक 2
मी इयरफोन
मी रोलरबॉल पेन
ब्लैक सेंडस्टोन पोको एफ 1 मोबाइल स्कीन
कंपनी ने वनप्लस पर सीधा वार करते हुए कहा कि वनप्लस 6T की कीमत काफी ज्याया है और इसके लिए यूजर्स को कभी भी ये फोन नहीं खरीदना चाहिए. क्योंकि जो चीज शाओमी के पोकोफोन में है वहीं वनप्लस में भी है. बता दें कि शाओमी ने वनप्लस 6T लॉन्च के दौरान कई बैनर्स और पोस्टर्स का इस्तेमाल किया जहां कंपनी ने अपने प्रमोटर्स से इस फोन को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करने की बात कही.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)