अपने स्मार्टफोन्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली चीन की पॉपुलर कंपनी Xiaomi जल्द अपना लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. खबरों के मुताबिक इस 15 सितंबर को कंपनी ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Xiaomi Mi 11T सीरीज के साथ Xiaomi के कुछ और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi Mi 11 T सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन उतारे जाएंगे, जिनमें एक Vanilla और दूसरा Pro मॉडल होगा. इसके प्रो मॉडल के लिए दावा किया गया है कि इसकी बैटरी महज आठ मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. 


खास तकनीक का होगा इस्तेमाल
दरअसल शाओमी ने Mi 11T Pro का टीजर रिलीज किया है, जिसमें पता चला है कि ये स्मार्टफोन 120W HyperCharge टेक्नोलॉजी से लैस होगा, यानि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में कुछ ही मिनट्स का समय लगेगा. 


8 मिनट में होगा चार्ज
Xiaomi के मुताबिक 120W HyperCharge टेक्नोलॉजी के जरिए 4000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ आठ मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. वहीं इसके दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही फोन में OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट  120Hz होगा.


कैमरा
Xiaomi Mi 11 T Pro स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है. हालांकि इसके फ्रंट कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 


Realme 8s 5G से होगा मुकाबला
Xiaomi Mi 11 T Pro स्मार्टफोन का भारत में Realme 8s 5G से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा. ये फोन MediaTekIndia Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने वाला पहला फोन होगा. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपर रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Smartphone Tips: स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर करते हैं ये गलतियां, जान लेंगे तो होगा फायदा


Jio Phone Launch News: भारत में 10 सितंबर को लॉन्च होगा जियो फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक- जानें क्या है इसकी खूबियां