शाओमी 23 जुलाई को भारत में लॉन्च कर सकती है Mi Max 2 स्मार्टफोन, जानें खूबियां
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Mi Max 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन शाओमी इंडिया हेड मनु जैन का ट्वीट इशारा करते है कि यह स्मार्टफोन के जुलाई में भारत हो सकता है.
मनु कुमार जैन ने 24 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था, ''23 जनवरी को रेडमी नोट 4 के 2.5 लाख यूनिट सेल हुए, 23 मार्च को रेडमी 4A के 2.5 लाख यूनिट सेल हुए, 23 मई को रेडमी 4 के 2.5 लाख यूनिट सेल.'' ऐसे में आप सलाह देंगे क्या यह 23 जुलाई को भी हो पाएगा?
23 Jan: 250K+ #RedmiNote4. 23 Mar: 250K+ #Redmi4A. 23 May: 250K+ #Redmi4 🤘Any suggestions on what we should do on 23rd July? 🤔😎@XiaomiIndia
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 24, 2017
इस ट्वीट के जरिए अनुमान मनु ने भारत में शाओमी के अगले स्मार्टफोन लॉन्च के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है. मनु जैन के इस ट्वीट के उम्मीद की जा सकती है कि शाओमी Mi Max स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वैरिएंट Max 2 को भारत में लॉन्च करेगा.
हालांकि, शाओमी का हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Mi 6 भी लॉन्च किया ऐसे में हो सकता है कि यह स्मार्टफोन भी भारत में जल्द लॉन्च किया जाए.
शाओमी Mi Max 2 के स्पेसिफिकेशन
नए Mi Max 2 में 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है जो स्मार्टफोन की बड़ी खासियतों में से एक है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन वन-हैंड यूज़ मोड के साथ आता है. जो इसकी इस्तेमाल करने की क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाता है. इसके बैक पैनल पर आईफोन की तरह एंटिना दिया गया है जो इसे आईफोन7 जैसा लुक देता है.
इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही 4जीबी की रैम दी गई है. फोन के बैक कलर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में एक आईआर ब्लास्टर होगा जो टेलीविज़न और एयर कंडीशनर के साथ रिमोट का काम करेगा. एय एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ओएस पर चलता है जो कंपनी के ओएस MIUI8 पर बेसेड होगा.
Mi Max 2 के कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है. इसके अलावा 5 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन की ये है कि इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है.
Mi Max 2 में Mi Max की तरह ही पूरी मेटल बॉडी दी गई है. इसमें क्विक चार्जिंग 3.0 तकनीक दी गई है जो 68 फीसदी तक बैटरी महज 1 घंटे में चार्ज कर देता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक का बैकअप देती है.