नई दिल्ली: शाओमी सिर्फ फोन नहीं बल्कि टेलीविजन, एयर प्यूरीफायर और दूसरे स्मार्ट IoT डिवाइस भी बनाता है. हाल ही में ये एलान किया गया कि चीनी कंपनी अपने टीवी पोर्टफोलियो को और बढ़ाने की योजना बना रहा है जहां 23 अप्रैल को कंपनी मी टीवी लॉन्च कर सकती है. लेकिन इस प्रोडक्ट को चीन में लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है.


हालांकि टीजर में ब्रैंड के नाम के अलावा कुछ और नहीं है लेकिन कंपनी मी टीवी 5 सीरीज लॉन्च कर सकती है जो मी टीवी 4 सीरीज का अगला वर्जन होगा. डिवाइस बेजेल डिजाइन और पैचवॉल UI के साथ आएगा. चीनी कंपनी का मानना है कि वो भारतीय मार्केट में 50 इंच का टीवी लॉन्च कर सकती है. वहीं अगले हफ्ते रेडमी Y3 को भी लॉन्च किया जा सकता है. डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कंपनी रेडमी 7 को भी लॉन्च कर सकती है जिसे पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.


स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जो HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आएगा. फोन में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट तो वहीं 2 जीबी, 3 जीबी, 4 जीबी रैम और 16, 32 और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा. फोन में 12+5 का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी होगा. फोन की कीमत 7100 रुपये हो सकती है.