नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी के MI 10 का स्मार्टफोन यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. ये फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. लेकिन लॉन्च होने से पहले इस फोन कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. जानकारी है कि इस फोन को कंपनी दो वेरिएंट में बाजार में उतारेगी.
शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने फरवरी में इस फोन का टीजर जारी किया था. उन्होंने बताया था कि चीन के बाद कंपनी भारत में भी MI 10 और MI 10 Pro लॉन्च करेगी. इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. MI 10 स्मार्टफोन 8 GB + 128 GB स्टोरेज और 8 GB + 256 GB स्टोरेज के मार्केट में मिलेंगे.
MI सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन फरवरी में चीन में लॉन्च किए गए थे. जहां MI 10 के 8 GB + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 42, 400 रुपये है. जबकि MI 10 के 8 GB + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 45, 600 रुपये तक बताई जा रही है. वहीं चीन में इसका तीसरा वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है. जिसमें 49, 800 रुपये में 12 GB के साथ 256 GB स्टोरेज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी
आज से शुरू होगी Samsung Galaxy S20 सीरीज की बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स