Discount Offer: Xiaomi के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, जानें ऑफर्स
Xiaomi ने इस साल भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Mi 10i लॉन्च किया था, जिसे भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. अब कंपनी इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है. आइए जानते हैं इसके ऑफर्स के बारे में.
![Discount Offer: Xiaomi के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, जानें ऑफर्स Xiaomi Mi 10i smartphone gettin discount in mi official website know price and features Discount Offer: Xiaomi के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदने का मिल रहा मौका, जानें ऑफर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/19/5b8ed1bf1caf8c03cca6a5c96434a34b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Mi 10i को और भी कम कीमत पर दे रही है. शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी गई है. इस फोन को लॉन्चिंग के बाद से ही अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है. Mi 10i पर कैशबैक के साथ-साथ इंस्टैंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप एसबीआई कार्ड से इसका पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
इतनी है कीमत
Xiaomi Mi 10i स्मार्टफोन दो वेरिएंट में अवेलेबल है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है.
Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है.
108 मेगापिक्सल का है कैमरा
Mi 10i में जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. Mi 10i के चार रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
4820mAh की है बैटरी
Mi 10i को पावर देने के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में अवेलेबल है.
OnePlus Nord से है टक्कर
Mi 10i की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
सावधान! अगर आपके फोन में हैं ये 8 ऐप्स तो फौरन कर दें डिलीट, पर्सनल डिटेल्स हो जाएंगी लीक
Tips: Google Photos से डिलीट हो गए हैं फोटोज तो ऐसे करें रिकवर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)