Mi 11 Ultra First Sale: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगी Mi 11 Ultra की पहली सेल
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते Mi 11 Ultra का शिपमेंट नहीं पाया और इसी वजह से शाओमी के इस प्रीमियम फोन की बिक्री में इतनी देरी हुई है, लेकिन अब जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होने जा रही है.
![Mi 11 Ultra First Sale: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगी Mi 11 Ultra की पहली सेल Xiaomi Mi 11 Ultra first sale on 7th July know the price and specifications of phone Mi 11 Ultra First Sale: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगी Mi 11 Ultra की पहली सेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/d7270ed5cac44df3d32b3d7ddb859860_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय बाजार में अपना सिक्का जमा चुकी चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11 Ultra का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल कंपनी ने इस फोन की पहली सेल का ऐलान कर दिया है. Mi 11 Ultra की पहली सेल सात जुलाई को आयोजित की जाएगी. कंपनी ने इस फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसका शिपमेंट नहीं हो पाया, जिसकी वजह से इसकी बिक्री में देरी हुई. इस सेल में फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं कितनी है फोन की कीमत और इसके फीचर्स.
Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की कीमत 69,990 रुपये है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है.
Samsung Galaxy S20 Ultra से है मुकाबला
Xiaomi Mi 11 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S20 Ultra से है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Price Cut: सस्ते दाम में मिल रहा Vivo का ये लेटेस्ट फोन, 8 GB रैम और 64 MP कैमरा है खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)