कंपनी के पहले प्रोसेसर Surge S1 के साथ लॉन्च हआ मोस्टअवेटेड शाओमी Mi 5c
नई दिल्लीः तमाम तरह की लीक खबरों के बीच शाओमी ने Mi 5c स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया. इस डिवाइस की सबसे खास बात है कि ये शाओमी के पहले इन-हाऊस प्रोसेसर Surge S1 के साथ आता है. इस डिवाइस में Surge S1 2.2GHz के साथ दिया गया है. Mi 5c की कीमत 1499 युआन ( लगभग 14,600 रुपये) के साथ आता है. 3 मार्च से ये डिवाइस चीन के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. ये डिवाइस रोज गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक कलर वैरिएंट में आएगा.
Mi 5c शाओमी के डिवाइस Mi 4c का सक्सेसर डिवाइस है. इसमें 5.15 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. Mi 5c में Surge S1 प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम दी गई है. 64 जीबी स्टोरेज वाला ये डिवाइस डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है. Mi 5c एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर चलता है जो MIUI 8 पर बेस्ड होगा. कंपनी का दावा है कि जल्द ही ये डिवाइस 7.1 नॉगट में अपडेट होगा. इस स्मार्टफोन में होम बटन इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो शाओमी Mi 5c में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जिसमें f/2.2 अपरचर और LED फ्लैश दिया गया है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, जीपीएस, टाइप-सी यूएसबी पोर्ट,ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
Surge S1 प्रोसेसर की बातच करें तो ये ऑक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर वाली चिप है जो मैक्सिमम 2.2GHz की फ्रीक्वेंसी पर चलती है. कंपनी का दावा है कि 28 महीनों की मेहनत के बाद बन पाया है.