चीन की पॉपुलर टेक कंपनी Xiaomi ने आज अपने लॉन्च इवेंट में Mi 6 Band लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ये इसी साल चीन में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 3, 499 रुपये तय की है. ये Mi 5 Band की ही तरह है, हालांकि इसमें एमआई बैंड 5 के मुकाबले में बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है. ये आपकी सेहत का पूरा ख्याल रखेगा. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास है.
स्ट्रेस दूर करने के लिए देगा टिप्स
Mi 6 Band वाटर-रिसस्टेंट बिल्ड और नए टच सपोर्ड डिस्प्ले से लैस है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. इसकी खासियत ये है कि ये बैंड स्ट्रेस को दूर करने के टिप्स एंड ट्रिक्स भी बताएगा. साथ ही ये 24x7 हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगा.
मिलेंगे 30 स्पोर्ट्स मोड
Mi 6 Band में 30 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. दावा किया गया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी. इसमें 125mAh की बैटरी दी गई है. यह बैंड वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग जैसी 6 एक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा. इसमें स्लीप ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है.
पानी में नहीं होगा खराब
एमआई का ये खास बैंड 50 मीटर तक पानी में भी खराब नहीं होगा. इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसमें 1.56-इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है. आप इसे चार कलर ऑप्शंस में खरीद सकेंगे.
इनसे होगा मुकाबला
Mi 6 Band का भारत में Samsung, realme और Oppo जैसे ब्रांड्स से भी होगा. इन ब्रांड्स के बैंड्स को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. ये सभी कंपनी लेटेस्ट फीचर्स के साथ बैंड लॉन्च करती हैं. देखना होगा एमआई का ये बैंड इन ब्रांड्स के फिटनेस बैंड को कैसे टक्कर देता है.
ये भी पढ़ें
देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को मिल रहा और भी सस्ते में खरीदने का मौका, जानें क्या है नई प्राइस
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स