नई दिल्लीः शाओमी क नया Mi6 स्मार्टफोन 11 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है. चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर लीक रेन्डर के मुताबिक नई दिल्लीः शाओमी अपने नए स्मार्टफोन को 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी. इस डिवाइस के MWC2017 में लॉन्च होने की खबर थी लेकिन शाओमी ने अपना ये डिवाइस लॉन्च नहीं किया था.


इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी Mi 6 स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर चिपसेट हो सकता है. इससे पहले की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले Mi 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. इससे पहले की वीबो पर लीक हुई पिक्चर की मानें तो इस डिवाइस में ग्लॉसी बैक कवर होगा.


इससे पहले की लीक रिपोर्ट की मानें तो शाओमी Mi 6 में 5.2 इंच फुल HD TFT डिस्प्ले होगा. ये डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा. खबरों की मानें तो शाओमी Mi 6 4जीबी/32जीबी और 4जीबी/64जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट में आ सकता है. इसका एक टॉप एंड मॉडल भी होने की उम्मीद है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी.


कैमरे की बात करें तो इसमें वहीं कैमरा लेंस हो सकता है जो सोनी Xperia XZ प्रीमियम में दिया गया है. शाओमी Mi 6 में 19 मेगापिक्सल का सोनी IMX400 सेंसर कैमरा हो सकता है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव होगा साथ ही डुअल टोन फ्लैश होने की उम्मीद है. वहीं फ्रंट कैमरे के नाम पर इसमें 8 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा हो सकता है.


रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 2,499 ( लगभग 25,000 रुपये) युआन हो सकती है.