नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi6 लॉन्च किया है. पहले खबरें थीं कि शाओमी Mi6 प्लस स्मार्टफोन  19 अप्रैल को हुए लॉन्च कर सकती है लेकिन इवेंट में शाओमी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया.


अब चीन की एक सेर्टिफिकेट वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन को दोबारा से लिस्ट किया है. ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही Mi6 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है.


इस स्मार्टफोन को लेकर पहले सामने आई जानकारी में दावा किया जा रहा था कि इसमें QHD OLED डिस्प्ले होगा. इसमें डुअल एड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है साथ ही ये डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है.


दावा किया जा रहा है कि Mi6 की तरह ये डिवाइस भी Snapdragon 835 प्रोसेसर और 6GB से लैस होगा. इस स्मार्टफोन में Mi6 की तुलना में बड़ी बैटरी होने का दावा किया जा रहा है और इसे पावर देने के लिए 4500mAh दमदार बैटरी दी जा सकती है.


19 अप्रैल को लॉन्च किए गए Mi6 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) है, तो वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन 28 अप्रैल से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.