नई दिल्लीः शाओमी 19 अप्रैल को अपना नया डिवाइस Mi6 लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस की तस्वीर और इसे लेकर लीक रिपोर्ट्स कई बार सामने आ चुकी हैं लेकिन अब कंपनी ने इस फ्लैगशिप को लेकर एक टीजर जारी किया है और इस डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन कंफर्म किए हैं.
19 अप्रैल को इस फ्लैगशिप को चीन में लॉन्च किया जाएगा. टीजर को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग डिवाइस में 6 जीबी रैम हो सकती है. साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है. डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद पतले ब्लेज होंगे.
इससे पहले भी इस फ्लैगशिप को लेकर कई लीक सामने आती रही हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. इस डिवाइस में 5.1 इंच की डिस्प्ले होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल होगी. इसके कैमरा फ्रंट की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव हो सकता है वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है.
वहीं शाओमी Mi6 प्लस को लेकर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें QHD OLED डिस्प्ले होगा. इसमें डुअल एड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है साथ ही ये डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा. दोनों ही डिवाइस Snapdragon 835 प्रोसेसर चिपसेट के साथ आएंगे. खबर है कि Mi 6 में 4000mAh की बैटरी हो सकती है.
दावा किया जा रहा है कि शाओमी Mi6 के 4 जीबी रैम/64 जीबी वैरिएंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 20,500 रुपये) और 4 जीबी रैम/ 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 2,599 युआन यानी लगभग 24,000 रुपये हो सकती है. वहीं M6 प्लस में 6 जीबी रैम हो सकती है. इसके 6 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी की कीमत 2,699 युआन (लगभग 25,00 रुपये), 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 3,099 युआन (लगभग 28,000 रुपये) और 6 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 3,699 युआन (लगभग 34,000 रुपये) होगी.