नई दिल्लीः शाओमी Mi 6X 25 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है और भारत में इसे Mi A2 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा, यानी कंपनी के यूजर इंटरफेज MIUI पर नहीं चलेगा. इसे चीन के बाजारों में Mi 6X के नाम से लॉन्च किया जाएगा वहीं भारत में इसे Mi A2 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है.



रिटेल बॉक्स आया सामने

अब इस आने वाले स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स सामने आया है. स्मार्टफोन्स को लेकर जानकारी लीक करने वाले SlashLeaks ने Mi 6X के रिटेल बॉक्स की तस्वीर शेयर की है. इस रिटेल बॉक्स के मुताबिक आने वाले स्मार्टफोन में AI वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर चिप होगा. Mi 6X 4जीबी रैम/6जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी/128जीबी


इसके रिटेल बॉक्स से एक और खुलासा हुआ है. ये स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से 3.5mm जैक कनर्वटर दिया गया है. जिसका मतलब है कि आने वाले Mi 6X में कंपनी 3.5mm ऑडियो जैक हटा सकती है. साथ ही शाओमी ने अपने वीबो (चाइनीज सोशल मीडिया) पर इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पुष्टि की है.



क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

हाल ही में शाओमी ने इसके कैमरे से जुड़ा टीजर वीबो पर शेयर किया था. इस टीजर में कंपनी ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. ये आने वाले Mi 6X स्मार्टफोन से क्लिक की गई तस्वीर थीं. ये तस्वीरें अलग-अलग लाइट कंडिशन में क्लिक की गईं जिसके जरिए शाओमी Mi 6X की कैमरा एबिलिटी दिखा सकें. टीजर के मुताबिक इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.



हाल ही में i 6X को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया. इसके मुताबिक आने वाले इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकती है. इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा दिया होगा जो इसे रेडमी नोट 5 प्रो जैसा लुक देगा. Mi 6X को पावर देने के लिए 2910mAh की बैटरी दी गई है.


इसके अलावा Mi 6X (Mi A2) को लेकर खबर है कि इसमें 2.2GHz स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी जाएगी. इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी.


इसके कैमरा को लेकर खबर है कि इसमें 20 मेगापिक्सल प्रइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया होगा. सोनी IMX376 सेंसर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. खबर ये भी है कि आने वाले इस मिड रेंज स्मार्टफोन में आईफोन X जैसा नॉच भी दिया जाएगा.