नई दिल्लीः शाओमी का नया बजट स्मार्टफोन Mi 6X 25 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. शाओमी का ये स्मार्टफोन भारत में पिछले साल लॉन्च हुए स्टॉक एंड्रॉयड स्मार्टफोन MiA1 का सक्सेसर होगा. भारत में इसे शाओमी MiA2 के नाम के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें डुअल वर्टिकल रियर कैमरा और एज-टू-एज डिस्प्ले दी जाएगी.


Mi 6X को लेकर अब शाओमी ने अपने वीबो पेज (चाइनीज सोशल मीडिया) पर टीजर शेयर किया है. इस टीजर में कंपनी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और शाओमी का कहना है कि ये आने वाले Mi 6X स्मार्टफोन से क्लिक की गई हैं. ये तस्वीरें अलग-अलग लाइट कंडिशन में क्लिक की गई है जिसके जरिए शाओमी Mi 6X की कैमरा एबिलिटी दिखा सकें. टीजर के मुताबिक इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.



तस्वीर-वीबो

अबतक की लीक रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में Mi 6X को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था. इसके मुताबिक आने वाले इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकती है. इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा दिया होगा जो इसे रेडमी नोट 5 प्रो जैसा लुक देगा. Mi 6X को पावर देने के लिए 2910mAh की बैटरी दी गई है.



इसके अलावा Mi 6X (Mi A2) को लेकर खबर है कि इसमें 2.2GHz स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी जाएगी. इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी.


इसके कैमरा को लेकर खबर है कि इसमें 20 मेगापिक्सल प्रइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर कैमरा दिया गया होगा. सोनी IMX376 सेंसर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. खबर ये भी है कि आने वाले इस मिड रेंज स्मार्टफोन में आईफोन X जैसा नॉच भी दिया जाएगा.