नई दिल्ली: शाओमी अपना करेंट फ्लगैशिप स्मार्टफोन मी8 को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकता है. ये खबर उस समय में आई है जब कंपनी ने नया स्मार्टफोन सब- ब्रैंड पोको के अंतर्गत लॉन्च किया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब आखिरकार मी8 को भारतीय बाजार में उतारने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट का खुलासा दिल्ली के एक स्मार्टफोन डीलर ने किया है. कंपनी पहले ही इस डिवाइस को चीन में लॉन्च कर चुकी है.


हालांकि शाओमी ने अभी तक लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 30,000 रुपये मार्क तक लॉन्च कर सकती है. अगर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इतने कीमत पर लॉन्च कर दिया तो इससे एक बात तो तय है कि फोन वनप्लस और आसुस के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा.


फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. तो वहीं शाओमी की तरफ से ये पहला डिवाइस होगा जो 3 डी फेशियल स्कैनर के साथ आएगा जो एपल के फेस आईडी टेकनॉल्जी को टक्कर देगा.


डिवाइस मेटल ग्लास डिजाइन के साथ आता है जिसमें 6.21 इंच का सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. मी 8 में 2248×1080 पिक्सल्स का रेजॉल्यूशन है जो 18:7:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.