नई दिल्लीः शाओमी ने पिछले महीने ही चीन में Mi 8, Mi 8 SE लॉन्च किया है लेकिन भारत में इस दोनों में से एक ही स्मार्टफोन लॉन्च हो सकेगा. खबर है कि अगले महीने भारत में Mi 8 SE लॉन्च होगा. इसे कंपनी भारत में Mi 8i के नाम से लॉन्च कर सकती है.
Beebom की रिपोर्ट के मुातबिक शाओमी Mi 8 SE भारत में अगले महीने लॉन्च होगा. Mi 8 SE शओमी के Mi8 स्मार्टफोन का अफोर्डोबल वेरिएंट है. जिसे पिछले महीने चीन में उतारा गया. हालांकि इसकी लॉन्च तारीक लो लेकर कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. शाओमी की ओर से भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
हाल ही में खबर सामने आई थी कि शाओमी अपना फ्लैगशिप Mi8 भारत में लॉन्च नहीं करेगी . ठीक इससे पहले शाओमी ने अपना पिछले फ्लैगशिप Mi6 भीभारत में लॉन्च नहीं किया था. इसका बड़ा कारण ये है कि साल 2016 शाओमी ने भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन Mi5 लॉन्च किया था लेकिन इसे भारतीय बाजार में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. ऐसे में कंपनी अपने मंहगे स्मार्टफोन भारत में नहीं उतारती. इस बार भी ऐसी ही कुछ रिपोर्ट Mi8 को लेकर सामने आईं.
शाओमी Mi8 SE की कीमत 1799 युआन (लगभग 18,900 रुपये) रखी गई है. वहीं, 6GB रैम/64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,999 युआन (लगभग 21000) रुपये है.
शाओमी Mi8 SE के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2244 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. शाओमी के इस फोन में 18.7:9 का एस्पेक्ट रोशियो दिया गया है. इसमें 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोससेर दिया गया है इस चिपसेट के साथ आने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. इसमें Adreno 616 ग्राफिक चिप और 4जीबी/6 जीबी रैम दी गई है. 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की इंटरनल मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से नहीं बढ़ाई जा सकती.
ऑप्टिक्स की बात करें तो Mi 8 SE AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. ये कैमरा पोट्रेट, बोकेह मोड, पैरानोमा मोड के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें Mi8 की तरह ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस कैमरे से स्लो- मोशन वीडियो भी शूट किया जा सकता है.
Mi8 SE को पावर देने के लिए 3120mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 269 घंटे का स्टैंडबाई लाइफ फोन को देने में सक्षम है.