नई दिल्ली: गुरूवार को शाओमी ने अपने स्पेशल इवेंट शेनजेन में अपना मी8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. कंपनी का कहना है कि फोन आईफोन X, गैलेक्सी एस9+ और वनप्लस 6 को कड़ी टक्कर देगा. आपको बता दें कि मी6 को पीछले साल लॉन्च किया गया जिसके बाद सीधे आज के इवेंट में यानी की शाओमी की 8वीं सालगिरह पर मी8 को लॉन्च कर दिया गया.
मी8 के अगर लुक्स की बात करें तो मी मिक्स 2S से ये फोन थोड़ा अलग है. फोन में इस बार आईफोन X की तरह नॉच दिया गया है तो वहीं फोन का डिस्प्ले 6.21 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 कहा है. आपको बता दें कि शाओमी की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन है जो नॉच फीचर के साथ आ रहा है.
मी8 में नॉच की मदद से फेस अनलॉक फीचर भी काम करेगा. जिससे आप आसानी से डिवाइस की तरफ देख उसे अनलॉक कर सकते हैं. शाओमी ने ये भी कहा है कि फेस अनलॉक फीचर अंधेरे में भी काम करेगा तो वहीं मास्क की मदद से इसे कोई बेवकूफ भी नहीं बना सकता. फोन के अगर बैकसाइड की बात करें तो पोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. हैंडसेंट मेटल डिजाइन की मदद से बना हुआ है जिसका बैक ग्लास का है. मी8 MIUI 10 पर काम करेगा जो एंड्रॉयड ओरियो पर बेस्ड है.
फोन के स्पेसिफिकेशन
फोन में स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया गया है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन के अगर बैटरी की बात करें तो 3400mAh की बैटरी दी गई. वहीं फोटो के लए फोन में डुअल 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जिसमें एक वाइड एंगल 1/2.55 इंच साइज का सेंसर है. फोन में f/1.8 अपर्चर लेंस की सुविधा दी गई है तो वहीं टेलीफोटो लेंस भी है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है. दूसरे फीचर्स की अगर बात करें तो फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस दिया है गया, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजेशन वाइड एंगल मॉड्यूल पर दिया गया है और साथ में एलईडी फ्लैश भी. फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है. साथ में एआई ब्यूटिफिकेशन और 3डी पोट्रेट लाइटिंग भी दी गई है.