नई दिल्ली: शाओमी मी8 यूथ के कुछ टीजर वीडियो सामने आए हैं जिसमें ग्लॉसी बिल्ड और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. टीजर वीडियो उस समय सामने आया जब चीनी कंपनी ने ये एलान कर दिया कि वो फोन को 19 सितंबर को लॉन्च करेगी. हालांकि दोनों टीजर वीडियो में स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और दूसरी बेसिक जानकारियां दी गई है. मी8 यूथ में मी8 और मी8 SE के बाद स्नैपड्रैगन 710 SoC का इस्तेमाल किया गया है. कुछ रिपोर्ट की मानें तो फोन का नाम चीन में मी8X हो सकता है. टीजर में फोन को लेकर ये भी खुलासा हुआ है कि फोन ट्विलाइट गोल्ड कलर डिजाइन में आ सकता है. फोन के रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर को हाइलाइट किया गया है जो राउंड शेप डिजाइन में है. फोन के लॉन्च इवेंट का आयोजन चीन में किया जाएगा.
शाओमी मी8 यूथ के नए टीजर को कंपनी के ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. टीजर में लड़की ने फोन को अपने हाथो में पकड़ रखा है. जहां फोन का बैक पैनल और ग्रेडिएंट ग्लास डिजाइन दिखाया गया है. दोनों वीडियो में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर पर फोकस किया गया है. फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. टीजर के अंत में फोन का लॉन्च डेट दिखाया गया है.
शाओमी के ग्लोबल स्पोक्सपर्सन डोनोवन संग ने शुक्रवार को एक टीजर वीडियो डाला और ट्वीट किया कि. ' हम ब्रैंड न्यू फोन को लेकर काफी उत्साहित है. मी8 फैमिली में नया फोन 19 सितंबर को आएगा.
पिछले रिपोर्ट्स की अगर बात करें तो फोन में 19:9 का डिस्प्ले दिया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ आता है. वहीं फोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के ऑप्शन दिए गए हैं. स्टोरेज के मामले में फोन में 32, 64,128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है. फोन में डिस्प्ले नॉच की सुविधा दी गई है.