नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस साल अप्रैल के महीने में मी 8 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया तो वहीं अब इस फोन का अगला वर्जन भी अगले साल कुछ उसी समय पर लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि ऑफिशियल लॉन्च से हम अभी भी काफी दूर हैं लेकिन फोन के स्पेक्स लीक हो चुके हैं.


इससे पहले टिप्सटर बेंजामिन जेस्किन ने शाओमी मी9 का एक रेंडर शेयर किया था जहां स्मार्टफोन के स्पेक्स कुछ ऐसे ही हो सकते हैं. रेंडर के अनुसार मी 9, 6.4 इंच के एमोलेड पैनल के साथ आएगा तो वहीं टॉप पर एड्ज टू एड्ज डिस्प्ले के साथ टॉप पर छोटा नॉच दिया जाएगा.


नॉच में सेल्फी स्नैपर के साथ 3डी डेप्थ सेंसर दिया जाएगा. वहीं रेंडर में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देखा जा सकता है. वहीं पीछे की तरफ फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जो एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है. तीन कैमरों के अलावा एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है वहीं दो कैमरे 13 और 16 मेगापिक्सल के.


वहीं एक और रिपोर्ट के अनुसार मी 9 और मी मिक्स 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 या 855 दिया जा सकता है जबकि पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. मी 9 भी 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है जो ठीक मी मिक्स 3 की तरह ही होगा. फन में 10 जीबी रैम वेरिएंट भी दिया जासकता है. जबकि फोन की बैटरी 3700mAh की हो सकती है.