Xiaomi Mi 9 में दिया जा सकता है दुनिया का सबसे तेज इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
लिन बिन ने कहा कि इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी को कई बदलाव के बाद फोन में दिया जाएगा. फोन में 25 प्रतिशत तेज अनलॉकिंग स्पीड दी जाएगी. ये दूसरे फोन के मुकाबले काफी तेज होगा.
नई दिल्ली: शाओमी Mi 9 स्मार्टफोन 20 फरवरी को पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है. लीक्स की अगर मानें तो फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. अब शाओमी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने कहा है कि फोन में पांचवा जेनरेशन स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा. ये सबसे तेज ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी होगी.
लिन बिन ने कहा कि इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग टेक्नॉलजी को कई बदलाव के बाद फोन में दिया जाएगा. फोन में 25 प्रतिशत तेज अनलॉकिंग स्पीड दी जाएगी. ये दूसरे फोन के मुकाबले काफी तेज होगा.
क्या हो सकते हैं फोन के स्पेक्स
कहा जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर 855 क्वालकॉम दिया जा सकता है. हाय एंड डिवाइस में ट्रिपल कैमरे सेटअप भी दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा. वहीं दूसरे सेंसर्स की अगर बात करें तो फोन में 16 और 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा. फोन का फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा.
फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जाएगा. फोन में 12 जीबी का रैम भी होगा.