नई दिल्ली: शाओमी Mi 9 कंपनी का अगला फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है जिसे इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. प्लैगशिप के लीक्स की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडल दिया जा सकता है. फोन को हाल ही में कंपनी के कार्यकारी अधिकारी के हाथों में देखा गया था.


इमेज में शाओमी मी9 का पीछे का हिस्सा दिखाया गया है. जहां ये साफ देखा जा सकता है कि फोन में तीन कैमरे दिए जाएंगे. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश की सुविधा दी गई है. तो वहीं कुछ और रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सोनी का IMX576 सेंसर दिया जा सकता है.


स्मार्टफोन में ग्लास पैनल बैक दिया जाएगा. चीनी निर्माता कंपनी मी मिक्स में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दे चुकी है जिससे ये कहा जा रहा है कि यही फीचर मी 9 में भी दिया जा सकता है. लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है अपने अगले फ्लैगशिप में कंपनी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है. फोन के कुछ और स्पेक्स की अगर बात करें तो फोन की बैटरी 3500mAh की हो सकती है जो वायरलेस चार्जिंग 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC, 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स दिया जा सकता है. फोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा.