Xiaomi Mi 9X के स्पेसिफिकेशंस लीक, जानिए क्या है इस फोन के खास फीचर्स
इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगा पिक्सल का कैमरा होने की बात सामने आई है. इसकी कीमत CNY 1,699 (17,500 रुपये) रखी जा सकती है.
नई दिल्ली: Xiaomi अब एक नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 9X पर काम कर रहा है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इस साल की शुरुआत काफी जोर-शोर से की है. महज 3 महीनों में ही शाओमी ने ढेरों डिवाइसेज की लॉन्चिंग की है. इसमें Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro, Mi 9, Mi 9 SE, Redmi 7 और Redmi Go का नाम शामिल है.
जानकारी मिली है कि अब कंपनी Mi 9 सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन Mi 9X पर काम कर रही है. चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट- Weibo में शेयर किए गए पोस्ट में Mi 9X के खास फीचर्स सामने आए हैं.
लीक हुई जानकारी में क्या पता चला है
लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह फोन में डॉट ड्रॉप नॉच के साथ आएगा. इस फोन के बैक में ट्रिपल और फ्रंट में एक कैमरा होगा. बता दें कि प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड एंगल) और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगा पिक्सल का कैमरा होने की बात सामने आ रही है.
इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा. ये वही प्रोसेसर है जिसे Redmi Note 7 Pro में है. 19.5:9 रेश्यो और Full HD+ स्क्रीन होगा. 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा. इस फोन का एकमात्र वेरिएंट 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आएगा.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन में 3300mAH की बैटरी होगी. इसकी कीमत CNY 1,699 (17,500 रुपये) रखी जा सकती है. बता दें कि शाओमी ने इससे पहले चीन में Mi 9, Mi 9 SE और Mi 9 Explorer Edition को लॉन्च किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को Xiaomi के Mi 9X का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें