एक्सप्लोरर
Advertisement
Xiaomi Mi A1 में लगी आग, इन 10 टिप्स का इस्तेमाल कर अपने फोन को आग लगने से बचाएं
Xiaomi मी1 में आग लगने के कारण फोन बुरी तरह जल गया है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिसकी मदद से आप फोन को हमेशा के लिए सेफ रख सकते हैं.
नई दिल्ली: शाओमी के फॉरम मेंबर के दोस्त के फोन यानी की मी ए1 में अचानक आग लग गई. फोन में आग तब लगी जब फोन चार्जिंग के लिए लगा हुआ था. पोस्ट में यूजर ने कहा कि फोन में कोई भी दिक्कत नहीं थी और फोन को 8 महीने पहले ही खरीदा गया था. स्मार्टफोन में आग लगने के कारण अब स्मार्टफोन पूरी तरह से जल चुका है और इस्तेमाल लायक नहीं बचा. फिलहाल शाओमी इस मामले की छानबीन कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले मलेशिया के एक सीईओ की फोन की बैटरी फटने से मौत हो गई थी. यूजर उस समय फोन को अपने पास रख कर सो रहा था. स्मार्टफोन फटने का कारण उसमें मौजूद लिथियम बैटरी होती है. बता दें कि फोन को चार्ज करते समय बैटरी काफी गर्म हो जाती है और उसका तापमान भी ऊपर चला जाता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे आप अपने फोन को फटने से रोक सकते हैं.
1. फोन को ज्यादा देर तक चार्ज न करें: हमेशा ये देखा गया है कि फोन की बैटरी तभी फटी है जब फोन ओवरचार्ज हुआ है. और कई बार लोग सोते समय फोन को चार्ज में लगाकर सो जाते हैं. इसलिए फोन को ओवरचार्ज करने से हमेशा बचे.
2. चार्जिंग के दौरान फोन पर कुछ न रखें : चार्ज के दौरान फोन पर कुछ न रखें क्योंकि फोन गरम होने के कारण जल्दी से आग पकड़ सकता है.
3. चार्जिंग के दौरान गेम न खेलें: गेम खेलते समय फोन काफी गरम हो जाता है तो वहीं चार्जिंग के दौरान भी. इसलिए दोनों मिलाकर फोन फट सकता है तो ऐसा करने से बचे.
4. चार्जिंग के दौरान इयरफोन का इस्तेमाल न करें
5. कॉल के दौरान हमेशा चार्जर को डिस्कनेक्ट कर दें.
6. कभी भी अपने स्मार्टफोन को दूसरे कोड और सॉकेट की मदद से चार्ज न करें. हमेशा अपना केबल इस्तेमाल करें. इससे अगर केबल या सॉकेट में शॉट सर्किट होता है तो फोन में आग लग सकती है और फोन भी खराब हो सकता है.
7. फोन के साथ आनेवाला चार्जर ही हमेशा फोन को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल करें.
8. चार्ज करते समय फोन का केस निकाल दें.
9. डायरेक्ट रोशनी में फोन न रखें, फोन ज्यादा गरम होकर फट सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
तमिल सिनेमा
हेल्थ
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion