नई दिल्ली: शाओमी Mi A2 एक एंड्रॉयड वन पॉवर्ड स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने एंड्रॉयड 9.0 पाई स्टेबल अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. जानकारी को शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने दी. मनु ने ट्विटर पर पोस्ट कर इस अपडेट की जानकारी दी.
शाओमी ने अपने ऑफिशियल मी थ्रेड में कहा कि Mi A2 के लिए अपडेट OTA के जरिए उपलब्ध है. लेटेस्ट अपडेट की मदद से यूजर्स को एडेप्टिव बैटरी का फीचर मिलेगा तो वहीं एप्स की बैटरी की भी खपत कम होगी.
इस अपडेट की मदद से एप एक्शन, स्लाइसेस को भी शामिल किया जाएगा जो फेवरेट एप्स और डीजिटल वेलबिंग के फीचर हैं. वहीं पोन में नेविगेशन बटन की भी सुविधा दी जाएगी जिससे एप्स के बीच में स्विच किया जा सकेगा तो वहीं बटन की जगह जेस्चर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.