(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाओमी Mi A2 होगा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले ही हुआ लिस्ट और सामने आई कीमत
स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि ये Mi 6X का एंड्रॉयड वन वेरिएंट होगा. वेबसाइट पर Mi A2 को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.
नई दिल्लीः चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी Mi A2 कंपनी का नया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हो सकता है. इस लेकर बीते कई महीनों से लीक रिपोर्ट्स सामेन आ रही हैं और अब एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के इस नए स्मार्टफोन को एक स्विट्जलैंड के इलेक्ट्रॉनिक ऑनलाइन रिटेलर पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में Mi A2 के कई स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं. इस स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि ये Mi 6X का एंड्रॉयड वन वेरिएंट होगा. वेबसाइट पर Mi A2 को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.
कीमत स्विट्जरलैंड की आनलीइट रिटेलर Digitec की लिस्टिंग के मुताबिक शाओमी Mi A2 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत CHF 289 (स्विस करेंसी) लगभग 19,800 रुपये और 64 जीबी मॉडल की कीमत CHF 329 (स्विस करेंसी) लगभग 22,500 रुपये रखी गई है. वहीं, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CHF 369 लगभग 25,000 रखी गई है.
Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे? स्विस पोर्टल Digitec के मुताबिक शाओमी Mi A2 एंड्रॉयड वन पर काम करेगा. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन होगी जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC और 4 जीबी रैम के साथ आएगा. जैसा कि बताया गया है ये तीन स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो Mi A2 में डुअल वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल के दिए गए है. वहीं, इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है. इस फोन में कनेक्ट्विटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ, टाइप-सी यूएसपी पोर्ट दिए गए हैं. इसे पावर देने के लिए 3010mAh की बैटरी दी गई है.
हालांकि ये कब लॉन्च होगा और इसमें क्या खूबियां होंगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.