(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Mi A2 फ्लैश सेल की शुरूआत आज दोपहर 12 बजे से, Redmi 5A को भी खरीदने का सुनहरा मौका
फोन में 64 जीबी का स्टोरेज और 4 जीबी रैम दिया गया है. मीए2 के फ्लैश सेल के साथ यूजर्स रेडमी 5ए को भी खरीद सकते हैं.
नई दिल्ली: शाओमी मीए2 के तीसरे फ्लैश सेल की शुरूआत आज से होने वाली है. इस स्मार्टफोन के अगर अहम फीचर्स की बात की जाए तो इसमें स्टॉक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर की सुविधा, 3000mAh की बैटरी, क्विकचार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 जीबी का स्टोरेज और 4 जीबी रैम दिया गया है. मीए2 के फ्लैश सेल के साथ यूजर्स रेडमी 5ए को भी खरीद सकते हैं. यूजर्स सेल को दौरान फोन को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम से खरीद सकते हैं.
मीए2 की कीमत भारत में 16,999 रुपये है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. आज सिर्फ इसी वेरिएंट को यूजर्स सेल के दौरान खरीद सकते हैं तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फोन 3 महीने के हंगामा म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है तो वहीं जियो की तरफ से 2200 रूपये का कैशबैक और 4.5 टीबी का डेटा दिया जाएगा. वहीं एमेजन यूजर्स को HDFC बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
मीए2 के स्पेक्स
फोन में डुअल नैनो सिम की सुवधा दी गई है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरिय पर काम करता है. फोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के अंतर्गत आता है. फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ 1080x2160 पिक्सल्स की सुविधा दी गई है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है जिसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है. फोन में फ्लैश मॉड्यूल की सुविधा दी गई है. शाओमी मीए2 दो इंबिल्सट स्टोरेज ऑप्शन में आता है पहला 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई 802, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन में रियर पैनल फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है. फोन की बैटरी 3000mAh की है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
रेडमी 5ए
रेडमी 5ए में डुअल नैनो सिम की सुविधा दी गई है. फोन MIUI 9 टॉप एंड्रॉयड नोगॉट पर काम ककरता है. फोन में 5 इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 425 SoC की सुविधा दी गई है. फोन 2 और 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आता है. रेडमी 5 ए में 16 और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर और PDAF की सुविधा दी गई है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. तो वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई 802, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है. फोन में 3.55mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.