(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Xiaomi Mi A2 की कीमत में हुई 3,000 रुपये की कटौती, अब शुरूआती कीमत 13,999 रुपये
फोन को पिछले साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था . फोन गूगल एंड्रॉयड वन पर काम करता है जो स्टॉक एंड्रॉयड 8.1.0 आउट ऑफ द बॉक्स है. फोन में 5.99 इंच का IPS LCD स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट लीडर शाओमी ने अपने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है जो Mi A2 है. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता जिसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद फोन को आप 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ दूसरा वेरिएंट है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज. इस वेरिएंट की कीमत में 3000 रुपये की कटौती हुई है. अब फोन को 15,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट को आज से नई कीमतों पर बेचा जाएगा.
फोन के स्पेक्स
फोन को पिछले साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था . फोन गूगल एंड्रॉयड वन पर काम करता है जो स्टॉक एंड्रॉयड 8.1.0 आउट ऑफ द बॉक्स है. फोन में 5.99 इंच का IPS LCD स्क्रीन है जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 512 जीपीयू और 5 कलर ऑप्शन में आता है जो गोल्ड, ब्लू, रेड, रोज़ गोल्ड और ब्लैक है. फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है जो AI ब्यूटी 4.0 के साथ आता है. वहीं पीछे की तरफ फोन में डुअल कैमरा दिया गया है जो एआई सपोर्ट और 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. फोन 12 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है.
फोन की बैटरी 3010mAh की बैटरी के साथ आती है तो वहीं 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.